अगर आप किसी ऑफिस या कंप्यूटर के बारें में थोड़ा बहुत जानते है तो आप इस trick को जान कर आप किसी को भी अपनी कंप्यूटर नालेज से प्रभाबित कर सकते है. ये trick है लेकिन है बहुत काम की और बहुत कम लोग जानते है. अगर आप अपने कंप्यूटर का पुराना पासवर्ड भूल गये है तो आपके लिए इस trick को जानना बहुत जरुरी है. इससे आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप का पासवर्ड मिनटों में बदल पायेगें. ये एक शॉर्टकट है जो आपके काम को बहुत आसन कर देगी. तो आईये जानते है इस उपयोगी ट्रिक बारें में…
पासवर्ड बदलना Change Password
अगर आपसे कोई कंप्यूटर का पासवर्ड बदलने को कहे तो आप सामान्य तरीका ही अपनाएगें, जैसे कंप्यूटर के Control Panel को Open करके उसमे User Account में जायेगे.
फिर Manager Account में Change Password पर जा कर अपना पुराना पासवर्ड डाल कर नया पासवर्ड सेट करेगे, लेकिन हम कहे आपसे कि आप स्मार्ट तरीका अपनाये और बिना पुराना पासवर्ड डाले नया पासवर्ड सेट करें.
तो आप कहेगे कैसे चलिए आपको बताते है. इसके लिए आपको कंप्यूटर में Command Prompt को Open करना होगा और इस पर Right click करके Run As Administrator पर click करना होगा. और इसे Open कर लेना है, अपने सामने command prompt खुल जायेगा और अब आपको इसमें टाइप करना है ‘net user’और इसके बाद Enter प्रेस करना है.
ये भी पढ़े –
इसके बाद आपके कंप्यूटर में जो भी अकाउंट बने हुए होगे सभी show हो जायेगें. जैसे Administrator अकाउंट एक होगा और अगर कोई Gust या Other user अकाउंट होगा तो show हो जायेगा.
‘अब आगे आपको फिर टाइप करना है net user account name (जो show हुआ है Administrator का) और एक space देते हुए अपना पासवर्ड जो रखना चाहते है.’
net user mohit 1235656
इसके बाद आपको enter प्रेस करना है जैसे ही आप enter प्रेस करेगे तो लिख कर आएगा The Command Completed Successfully और इस तरह आपके आपके कंप्यूटर का पासवर्ड बदल जायेगा.
इस method का use आप अगर अपने कंप्यूटर या लैपटॉप का पुराना password भूल गये है तब भी Use कर सकते है.
दोस्तों उम्मीद है
इस तरह आपके कंप्यूटर का पासवर्ड change हो जायेगा, अगर फिर भी आपके कंप्यूटर का पासवर्ड ना Change हो रहा है तो कमेंट करे, आपकी मदद की जाएगी और आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी तो पोस्ट को whatsaap या facebook पर Share करना ना भूले
दोस्तों उम्मीद है
इस तरह आपके कंप्यूटर का पासवर्ड change हो जायेगा, अगर फिर भी आपके कंप्यूटर का पासवर्ड ना Change हो रहा है तो कमेंट करे, आपकी मदद की जाएगी और आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी तो पोस्ट को whatsaap या facebook पर Share करना ना भूले
ये भी पढ़े – (रोचक)
1. Apple X के फीचर mi दे रहा है 20 हजार के फ़ोन में ! जानें कीमत और फीचर
2. विदेश जानें से पहले जानें इन Apps को, फिर ले पायेगें ट्रिप का पूरा मजा
3. Internet क्या है? Internet कैसे चलता है, जानते है क्या ?