पंचायत चुनाव की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ! जाने अभी की आपका नाम वोटर लिस्ट में आया है कि नहीं ?

 पंचायत चुनाव की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ! जाने अभी की आपका नाम वोटर लिस्ट में आया है कि नहीं ?

    ग्राम पंचायत चुनाव के लिए अगर अपना नाम वोटर लिस्ट में नहीं देख पा रहे है तो आज की इस पोस्ट में हम आपको बतायेगे की कैसे आप अपना नाम देख सकते है। राज्य में चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने वोटर सूचि जारी कर दी है। अगर आपका नाम वोटर सूचि में नहीं है तो आप पंचायत चुनाव में वोट नहीं डाल सकते है। इस पोस्ट में आप जानेंगे कि अगर आपके राज्य में पंचायत चुनाव है तो आप अपना नाम वोटर लिस्ट में नाम कैसे देख सकते है।

    गॉव की मतदाता सूचि में अपना नाम देखने के लिए http://ceouttarpradesh.nic.in/rollpdf/rollpdf.aspx   पर क्लिक करके देख सकते है। इस वेबसाइट पर जाने के बाद आप को वेबसाइट पर विभन्न प्रकार के लिंक दिखेंगे तो आपको बता देते है कि कैसे और कौन से लिंक से आप अपना नाम देख पाएंगे।

 ये भी पढ़ें : चुनाव के लिए अपनी वोटर आईडी कैसे चेक करे। 

आप नीचे दिए गए फोटो के माध्यम से समझ सकते है या फिर दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें। 

● सबसे पहले चुनाव आयोग की वेबसाइट पर क्लिक करें  Click Here

● वेबसाइट का Homepage होम पेज खुलने के बाद अपना जिला चुने  

● जिला चुनने के बाद आप अपनी बिधानसभा को चुने

● इसके बाद Show पर क्लिक करे


● इसके बाद आपके सामने गॉव के नाम खुल जायेगे

● अपना गांव का नाम खोजने के लिए पेज नं 1,2,3…. पर एक एक करके जाये

● अपने गांव का नाम मिलने पर View पर क्लिक करे

● इसके बाद कैप्चा बॉक्स में कैप्चा डाले

● आपके सामने आपके गांव की वोटर लिस्ट पीडीऍफ़ में डाउनलोड जो जाएगी

● अब अपना नाम, पिता के नाम के साथ देख ले।

 ये भी पढ़ें :  Railway में टेंडर कैसे ले। Railway में रजिस्ट्रेशन कैसे कराये। 

इस तरह से आप अपना वोटर लिस्ट में नाम देख सकते है और इस सूची से आप अपना वोट भी डाल सकते है।

ग्राम पंचायत चुनाव से पहले राज्य का चुनाव आयोग, चुनाव से पहले वोटर सूचि यानि की मतदाता सूचि जारी कर देता है। अगर आप एक वोटर है तो आपको इस सूचि को जरूर देखना चाहिए कि आपका नाम जारी की गई सूचि में है या नहीं है। अगर आपका नाम सूचि में नहीं है  क्यों नहीं है। अगर आपका नाम इस सूचि में नहीं है तो आप प्रधान या सरपंच चुनाव में वोट नहीं डाल नहीं सकते है।

panchayat chunav voter list me apna naam kaise- dekhe, Voter is kya hoti hai, voter suchi me naam kaise khoje, voterlist kahan se milegi 

ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *