नये डीटीएच के नियम क्या है। पहले से खर्चा कम होगा या जायदा, जाने।

tari-new-dth-price-list-new-trai-update-rule-dth-tv-dth-new-rules-dish-tv-dth-new-rules-in-hindi-trai-new-dth-rules-2019

ट्राई के नए नियम 1 फरवरी से लागू गए है। इन नए नियमों में ट्राई का कहना है कि हम इसके जरिये टीवी उपभोक्ता के टीवी देखने के खर्चा कम करने की कोशिश रहे है। इसके बाद दर्शकों को उन्ही चैनल के पैसे देने होंगे, जो चैनल  देखते है। उन्हें अपनी पसंद का चैनल चुनने का अधिकार होगा। ब्रॉडकास्टर यानि टीवी नेटवर्क देने वाली हर कंपनी को अपने हर चैनल की कीमत वेबसाइट पर देनी होगी। ट्राई के नए नियमो के अनुसार सभी कंपनियों ने अपनी वेबसाइट पर चैनल की प्राइस लिस्ट जारी कर दी है। इसमें से आप अपनी पसंद के चैनल को चुनकर अपना पैक बना सकते है।



100चैनल का है बेस पैक क्या है
• इस बेस पैक में 100चैनल शामिल होंगे। इसमें फ्री टू एयर चैनल्स साथसाथ आप पेड चैनल भी चुन सकते है।
• बेस पैक का बेस प्राइस रु 130 है। इस पर जी एस टी अलग से देना होगा। तो आपको रु 130 पर रु 23.40 जी एस टी ( 18%दर) कुल रु 154 देने होंगे।
• बेस पैक में 25सरकारी चैनल यानि दूरदर्शन के अनिवार्य रुप से लेने होंगे।
• बेस पैक के आलावा अगर आप और और चैनल लेना चाहते है तो आपको उसका अतिरिक्त स्लॉट लेना होगा। 25चैनल के स्लॉट की कीमत 20 रुपये है। एक स्लॉट में 25 से जायदा चैनल नहीं आ सकते है।
• हाई डेफिनेशन यानि की HD चैनल की कीमत स्टैण्डर्ड डेफिनेशन (SD) चैनल की कीमत से जायदा है। आप बेस में SD और  HD दोनों प्रकार के चैनल शामिल कर सकते है।
• ट्राई के चैनल सेलेक्टर ऐप के जरिये भी आप अपने चैनल चुन सकते है और कितना प्राइस है ये भी पता कर सकते है।
• हालांकि अगर दर्शक एचडी चैनल देखना चाहते हैं तो फिर उनको पहले के मुकाबले ज्यादा पैसा देना होगा। ट्राई के नियमों के मुताबिक एक एचडी चैनल देखने के लिए दो एसडी चैनलों के बराबर पैसा देना होगा।

ये भी पढ़े – 
इसके अतिरिक्त प्रीमियम कैटेगिरी के चैनलों (स्पोर्ट्स व इंग्लिश मूवी चैनल) के लिए भी ज्यादा पैसा खर्च करना होगा। केबल इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक सभी चैनलों को देखने के लिए कम से कम हजार रुपये का खर्च हर महीनेआएगा। डीटीएच व केबल कंपनियों ने एक 999 चैनल पैक निकाला है। इसमें सभी तरह के चैनल शामिल हैं।



 एयरटेल टीवी
• एयरटेल के सब्सक्राइबर्स एयरटेल की ऑफिशियल वेबसाइट www.airtel.in और MyAirtel ऐप के जरिए अपना पैकेज चुन सकते हैं।
• वेबसाइट के जरिए पैकेज चुनने पर यूजर को अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा। ओटीपी के जरिए आप लॉगइन कर सकेंगे।
• यहां यूजर्स रिकमंडेड, ब्रॉडकास्टर और Ala-Carte पैक्स में से किसी में चुनाव कर सकते हैं।
• चैनलों को चुनने के बाद मंथली बिल कितना आएगा, यह भी आप यहां देख सकते हैं।
• आपको अपने पैकेज में डीडी के 25 चैनल रखना ही होंगे। यानि आपकी पसंद के चैनल इसके बाद से ही शुरू होंगे।
• एयरटेल में चैनलों के प्राइस जीएसटी मिलाकर दिखाए जा रहे हैं। आपको एचडी और एसडी रेजोल्यूशन में भी चैनल पिक करने का ऑप्शन मिलेगा।


टाटा स्काई 
• टाटा स्काय की प्रॉसेस भी एयरटेल जैसी ही है। आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट www.tatasky.comके साथ ही कंपनी के टाटा स्काय ऐप के जरिए चैनलों का चुनाव कर सकते हैं।
• यहां भी आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा और आप ओटीपी के जरिए ही लॉगइन कर सकेंगे।
• टाटा स्काय में रिकमंडेड, टाटा स्काय पैक के साथ ही ऑल पैक का ऑप्शन आपको मिलेगा। आप रिकमंडेड पैक भी चुन सकते हैं और चाहें तो खुद की पसंद का पैक भी बना सकते हैं।
• टाटा स्काय ने कंफर्म किया है कि जिन ग्राहकों ने लंबी अवधि के लिए रिचार्ज करवाकर रखें हैं, उनका बैलेंस एडजस्ट कर दिया जाएगा।

डिश टीवी 
• डिश टीवी यूजर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट www.dishtv.in के जरिए पैक चुन सकते हैं। यहां भी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालने के बाद ओटीपी के जरिए ही आप लॉगइन कर सकेंगे।
• डिश टीवी में डिश कॉम्बो, चैनल्स और बुके के ऑप्शन आपको मिलेंगे।
• आप अपनी लैंग्वेज और कैटेगरी के हिसाब से चैनल्स फिल्टर कर सकते हैं।
• यहां ऑपरेटर द्वारा 100 चैनलों का पैक पहले से ही सिलेक्ट करके रखा गया है। आप चाहें तो इसमें बदलाव कर सकते हैं।
• पैक चुनने के बाद पेज पर प्राइस शो होगा। ओके करते ही यह लागू हो जाएगा।
एंटरटेनमेंट चैनल के रेट 

 Channels Name
Monthly Rate(रुपये में )
STAR GOLD
 रु  8
SONY MAX
रु 15
ZEE CINEMA
रु 19
UTV MOVIES
रु 2
UTV ACTION
रु 2
ZEE BOLLYWOOD
रु 2
&PICTURE
रु 10
STAR MOVIE
रु 12
SONY PIX
रु 10
HBO
रु 3
STAR SPORTS SALECT-1
रु 10
STAR SPORTS -1
रु 19
STAR SPORTS-2
रु 6
STAR SPORTS HINDI
रु 19
STAR SPORTS-3
रु 4
SONY SIX
रु 15
SONY TEN-1
रु 19
SONY TEN-2
रु 15
SONY TEN-3
रु 17
SONY ESPN
रु 5
MTV
रु 3
NICK JR (NICKELODEON)
रु 6
POGO
रु 6
DISCOVERY KIDS
रु 3
CARTTON NETWORK
रु 6
DISNEY
रु 8
HUNGAMA
रु 6
DISNEY JUNIOR
रु 4
SONIC
रु 2
NGC
रु 2
DISCOVERY
रु 4
HISTROY
रु 4
HISTROY TV18
रु 4
ANIMAL PLANET
रु 2
ASIA NET
रु 12
KOCHU TV
रु 5
STAR JALSA
रु 19
TLC
रु 2
STAR PLUS
रु 19
ZEE TV
रु 19
STAR BHARAT
रु 10
COLORS
रु 19
SONY
रु 19
SONY SAB
रु 19
NTV
रु 12
STAR WORD
रु 8
COMIDY CENTRAL
रु 7
AXN
रु 5
ZEE CAFE
रु 15
EPIC
रु 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *