Samsung ने लॉच किये दो कम कीमत ने लाजबाब फ़ोन, कीमत और फीचर सुन के चौक जायेगे !

samsung-galaxy-m20-and-m10-comparison-galaxy-m-series-price-camera-features-in-india-specifications-2019

Samsung  इंडिया में अपने गैलेक्सी सीरीज अंतर्गत M 10  और M 20  को को लांच कर दिया है। M 10 एंट्री लेवल का स्मार्टफोन है जबकि M 20  नार्मल बजट का स्मार्टफोन है तो हम यहां आपको दोनों स्मार्टफोन के फीचर के बारे में विस्तार से बताने वाले है।



M 10
Display
M 10  जिसकी कीमत बेहद  ही कम रखी  गयी है। इस स्मार्टफोन में आपको 6.22 इंच की
samsung-galaxy-m10-comparison-galaxy-m-series-price-camera-features-in-india-specifications-2019
M 10

HD+ डिस्प्ले दी गयी है, यहां पर डिस्प्ले का रेवोलेशन 720 x 1520 पिक्सल का दिया है गया है। डिस्प्ले में आपको Infinity-V Display यानी की वाटर नॉच दिया गया है। डिस्प्ले की क़्वालिटी Samsung के J सीरीज पहले वाले फ़ोन से बेहतर दी गयी गई है। डिस्प्ले में आपको Aspect Ratio 19:9 का दिया गया है।


Processor
फ़ोन में आपको 1. 6 GHz का Octa Core प्रोसेसर दिया गया है। जो  Android  8. 1 Oreo पर चलता है। फोन के दो वैरियंट 2 GB / 16 GB और 3 GB / 32 GB के लांच किये गए है।

Camera
अगर बात  कैमरा की की जाये तो फ़ोन में फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल (अपर्चर f/2.0) का दिया गया है जबकि 13 मेगापिक्सल के साथ 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर कैमरा में आपको अपर्चर f/1.9 का दिया गया है। रियर कैमरा के साथ में ऑटो फोकस और फ़्लैश भी मिलता है।



Battery
चार्जिंग के लिए फ़ोन में माइक्रो USB टाइप  दिया गया है। इस फ़ोन में 3400 mAh की बैटरी दी गयी है।


इसमें आपको फेस अनलॉक मिलता है जबकि फिंगर फ्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है
Price
M 10 फ़ोन की कीमत की बात की जाये तो इसके  2 GB / 16 GB  वैरियंट की कीमत  रु7990  और  3 GB / 32 GB GB  वैरियंट की कीमत रु8990  राखी गयी है।

M 20  
Display
M 20  नार्मल बजट का स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन में आपको 6.30 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गयी है, यहां पर डिस्प्ले का रेवोलेशन 1080 x 2340  पिक्सल का दिया गया है। इसमें भी आपको इंफिनिटी नॉच यानी की वाटर नॉच दिया गया है। डिस्प्ले में आपको Aspect Ratio 19.5:9 का दिया गया है। 
samsung-galaxy-m20-comparison-galaxy-m-series-price-camera-features-in-india-specifications-2019v
M 20

Processor
फ़ोन में आपको 1. 6 GHz  का Octa Core  प्रोसेसर दिया गया है। जो  Android  8.1 Oreo पर चलता है। फोन के दो वैरियंट 3 GB / 32 GB  और 4 GB / 64 GB के लांच किये गए है।

Camera
अगर बात  कैमरा की की जाये तो फ़ोन में फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल (अपर्चर f/2.0) का दिया गया है जबकि 13 मेगापिक्सल के साथ 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर कैमरा में आपको अपर्चर f/1.9 का दिया गया है। रियर कैमरा के साथ में ऑटो फोकस और फ़्लैश भी मिलता है।

Battery
चार्जिंग के लिए फ़ोन में माइक्रो USB टाइप  दिया गया है। इस फ़ोन में 5000 mAh की बैटरी दी गयी है।

इसमें आपको फेस अनलॉक के साथ फिंगर फ्रिंट सेंसर मिलता है जबकि M 10 में फिंगर फ्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है


Price
M 20  फ़ोन की कीमत की बात की जाये तो इसके  3 GB / 32 GB  और वैरियंट की कीमत  रु10990  और  4 GB / 64 GB  वैरियंट की कीमत रु12990  राखी गयी है।

ये भी पढ़े – 
मिनिमम रिचार्ज के नाम पर आपको और जायदा रुपये देने होंगे
48 मेगा पिक्सल कैमरा के साथ Xiaomi Redmi ने फिर, सभी को पछड़ा
Vivo V11 Pro vs Xiaomi Poco F2 | Compare Mobile Phone 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *