Apple का भारत में बना iphone 15 दुनियाभर बाजार में बिकना शुरू हो गया है। देश भर में Apple के स्टोर व ऑनलाइन मार्केट जैसे फ्लिपकार्ट और अमेज़ॉन पर मिलना शुरू हो गया है। अगर आप iphone 15, iphone 14 की कीमत में लेना चाहते है तो हम आपको यहाँ पर बताने वाले है की कैसे आप कम कीमत में iphone 15 खरीद सकते है। Apple ने देश भर में Made in India फ़ोन को उसी दिन भारत में उपलब्ध कराया है जिस दिन दुनिया भर में iphone 15 का Made in India बर्जन उपलब्ध कराया गया है।
फ़ोन की कीमत मुख्य रूप से इस बात पर निर्भर करती है कि आप कौन सा iPhone का मॉडल खरीद रहे हैं। लेकिन आइए भारत में बिकने वाले iPhone 15 मॉडल की कीमत जान लेते है। iPhone 15 ki kimat kitni hai
iPhone 15 पर डिस्काउंट:
iPhone 15 सीरीज पर HDFC के साथ अन्य बैंको के कार्ड्स पर ऑफर मिल रहा है। अगर आप iPhone 15 Pro या 15 Pro Max खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन प्लेटफार्म से HDFC बैंक कार्ड के जरिए 6,000 रुपये का Instant डिस्काउंट मिल जायेगा। वहीं, अगर आप iPhone 15 और 15 Plus मॉडल्स खरीदना चाहते हैं तो आपको इसी बैंक पर 5,000 रुपये का Instant डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप पहले से Apple का फ़ोन इस्तेमाल कर रहे है तो आप अपने फ़ोन को Exchange मे Apple iPhone 15 को प्री-बुक पर 9000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल जायेगा। अगर आपका किसी और कंपनी का पुराना फ़ोन है तो उस स्मार्टफोन की कीमत पर अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा। किसी फ़ोन पर एक्सचेंज वैल्यू 20,000 रुपये से ज्यादा भी मिल सकती है। अगर आप आईफोन 12,13 या फिर 14 को एक्सचेंज करते हैं तो आपको 20,000 रुपये से अधिक का डिस्काउंट मिल जायेगा। iPhone 15 ki kimat kitni hai
आईफोन की नई सीरीज में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max भारत में लांच हो गए है। इस बार एक अच्छी बात है कि iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में भी iPhone 15 और iPhone 15 Plus में चार्जिंग के लिए USB Type-C का चार्जिंग पोर्ट है जिससे आप अब ऑन्ड्रोइड चार्जर से भी फ़ोन चार्ज कर सकते है। आईफोन 15 के Pro सीरीज के मॉडल्स में नया A17 Bionic चिपसेट का दिया गया है। iPhone 15 Pro Max की 6.7 इंच की टच स्क्रीन है जिस आप अपने रोज़ के काम आसानी से कर सकते है। iPhone 15 ki kimat kitni hai
iPhone 15 Series के साथ डिस्प्ले 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। iPhone 15 Series के साथ भी 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके साथ में 2एक्स टेलीफोटो लेंस भी दिया गया है। अगर आप iPhone 15 खरीदना चाहते है तो iPhone 15 के साथ 6.1 इंच की और अगर आप iPhone 15 Plus लेना चाहा रहे है तो इसके के साथ 6.7 इंच की डिस्प्ले दिया गया है। परपॉर्मेन्स के लिए iPhone 15 Series के साथ A16 बायोनिक चिपसेट दिया गया है जिससे आप बढ़िया तरह से गेमिंग कर सकते है। कैमरे के साथ स्मार्ट HDR मोड और 4k सिनेमैटिक मोड दिया गया है। अब जायदातर महगें फ़ोन में वायरलेस चार्जर की टेक्नोलॉजी दी जा रही है तो ये आपको iPhone 15 Series के साथ भी मिल जाएगी। iPhone 15 की कीमत के बारे में हम आपको ऊपर ही बता चुके है।
Apple iPhone 15 सीरीज की भारत कीमत
iphone 15 ki kimat kitni hai
Apple iPhone 15: 79,900 रुपये से शुरू
Apple iPhone 15 Plus: 89,900 रुपये से शुरू
Apple iPhone 15 Pro: 1,34,900 रुपये से शुरू
Apple iPhone 15 Pro Max: 1,59,900 रुपये से शुरू
अगर आप iPhone 15 की वर्तमान कीमत जानना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक से जा कर आसानी से कीमत जान सकते है
i Phone15 on Flipkart – ₹79,900
i Phone15 on Amazon – ₹79,900
iPhone 15 ki kimat kitni hai, iPhone 15 ki kimat kya hai