ऑनलाइन शॉपिंग के लिए आप कितने है तैयार – कैसे रहे सावधान

online-shopping-in-hindi-digital-privacy

आज कल जैसे जैसे ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज बढ़ रहा है वैसे वैसे कंपनिया भी ग्राहकों को लुभाने के लिए नए नए तरीके आ रही है. भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है और साथ ही बढ़ रहा है ई कॉमर्स का बाजार भी. 



कंपनिया आपको ट्रेन टिकट से लेकर कपड़े और इंशोरेंस तक ऑनलाइन बेच रही है. आज भारत में इंटरनेट का उपयोग करने वाले खरीदारों को एक बटन से सामान खरीदने के तरीका मिल गया है और अब तो कई लोग अपने मोबाइल फ़ोन से ही एक क्लिक में सारी खरीदारी कर डालते है. 
online-shopping-in-hindi-digital-privacy-SikhoTech
एक अनुमान के मुताबिक करीब एक करोड़ लोग वर्तमान में रोज़ ऑनलाइन शॉपिंग करते है. जबकि रोजना लाखों नए लोग लोग ऑनलाइन शोपिंग के जुड़ रहे है. आज भारत में सबसे बड़ी समस्या मूलभूत सुविधाओं की है इसीलिए इस बाजार में संभावना अभी बहुत है क्योंकि आज भारत में केवल 20 करोड़ लोगो ही ठीक से इंटरनेट का इस्तेमाल कर पा रहे है. भारत के 20 करोड़ इंटरनेट यूजर्स में से केवल ढाई करोड़ लोग की ऑनलाइन शॉपिंग करते है. 
ये भी पढ़े – 
ऑनलाइन शॉपिंग सावधानी से करें 

भारत में नए खरीदारों को रिझाने के लिए कंपनियों को विज्ञापन और डिस्काउंट स्कीमों पर निवेश करना पड़ रहा है.
भारत में अक्टूबर से दिसम्बर तक विभिन्न त्यौहार मनाये जाते है या इस समय को ‘त्योहारों का मौसम’ भी कहा जाता है जिसमें भारतीय जमकर ऑनलाइन खरीददारी करते है और कंपनिया भी इसी मौसम में पुरे साल के बराबर का सामान इन्ही तीन चार महीनों में बेच देती है. इसके लिए कंपनिया भारी डिस्काउंट ऑफर को अनेको डील के साथ ले कर आती है.



भारी डिस्काउंट से सावधान 

ऑनलाइन शोपिंग में जितने सामान ख़रीदन आसान है उसके साथ उतना ही रिस्क भी है.
अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग के शौक़ीन है तो कुछ बाते धयान में रखनी चाहिए. इससे आप शॉपिंग भी कर सकेगे और आपके पैसे डूबने का डर भी नहीं रहेगा.

शॉपिंग शुरू करने से पहले याद रखिये की कंप्यूटर या मोबाइल में एंटी वायरस जरुर
    होना चाहिए.

ध्यान रखे कि जिस भी वेबसाइट से आप खरीदारी करे उसके वेब एड्रेस में  एचटीटीपी 
    (http:) नहीं, बल्कि एचटीटीपीएस (https🙂 हो.  

अगर किसी प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट मिल रहा हो तो दूसरी वेबसाइट पर भी चेक कर
    लीजिए.

किसी भी वेबसाइट से खरीदारी कर रहे है तो सभी इमेल्स और आपके आर्डर से जुडी 
    जानकारी संभल कर रखिये.

  ऑनलाइन मार्केटिंग में सेलर की रेटिंग जरुर चेक करे और अच्छी रेटिंग वाले सेलर से
    ही कोई भी प्रोडक्ट ले.

पेमेंट सिस्टम

online-shopping-in-hindi-digital-privacy-payment

इसके आलावा सबसे जरुरी है कि आपके बैंक अकाउंट की जानकारी गुप्त ही बनी रहे इसके लिए आप पता करे कि क्या वेबसाइट का पेमेंट सिस्टम में वेरिफाईड बाई वीजा या मास्टर कार्ड सिक्योर कोड के जरिये ही पेमेंट हो रहा है. इससे आपके साथ वर्तमान के साथ साथ भविष्य में धोखाधड़ी होने की संभावना कम रहेगी.
         
           अगर अप इसं सभी बातो से संतुष्ट है तभी खरीदारी की सोचे. हमेशा की तरह अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का पासवर्ड या पिन कभी भी किसी को ना बताएं.  

ऑनलाइन Marketing की Website Link

Website Name
Link
Amezon
FlipKart
 ShopClues
 Clab factory
 Snap Deal
 JaBong
 eBay

ये भी पढ़े –


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *