Aadhaar Virtual ID क्या है ? Aadhaar Virtual ID Generate कैसे करें

Aadhaar Virtual ID क्या है ? Aadhaar Virtual ID Generate कैसे करें

Aadhaar Virtual ID generate
Aadhaar Virtual ID generate
Virtual Aadhaar


Virtual Aadhaar क्या है

Aadhar Card को लेकर आज कल तमाम खबरे चल रही है इन खबरों ने तमाम लोगो में आधार को लेकर संशय पैदा कर दिया है.  आज हर Aadhaar Card धारक को डर लगा रहता है कि कही उसकी गोपनिये जानकारी किसी और के पास तो नहीं पहुच  रही है.  इस से बचने के लिए आधार आथारिटी ने कुछ समय पहले वर्चुअल आधार नंबर लेन की घोषणा की थी जो की आपके आधार कार्ड नंबर की भाति ही काम करेगा और ये Virtual Aadhar Card नंबर भी 16 अंको का होगा. वर्चुअल या डुप्लीकेट आधार नंबर से आपका ओरिजिनल आधार कार्ड को सुरक्षा प्रदान होगी और इस वर्चुअल नंबर से आपकी कुछ सीमित जानकारी ही दी जाएगी. 

Aadhaar Virtual ID Generate कैसे करें
Virtual ID एक तरह से information देने वाला आधार का एक क्लोन होगा. जिसमे User की सिर्फ कुछ BasicDetails, जैसे User का नाम, पता और Photo ही share की जा सकेगी. इस Virtual ID को केवल कार्ड होल्डर ही UIDAI के वेबसाइट, Aadhar App या आधार केंद्र के माध्यम से ही Generate कर पायेगा.  Aadhaar Virtual ID generate

इस Virtual ID का एक बार से जायदा use नहीं किया जा सकेगा. वर्चुअल आधार नंबर के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है.  अब आधार की ऑफिसियल वेबसाइट पर वर्चुअल आधार नंबर प्राप्त करने की सुबिधा प्रदान कर दी है. वर्चुअल आधार नंबर आपके मोबाइल नंबर पर आएगा और इसे अनेको बार जनरेट किया जा सकता है और जब भी आप नया वर्चुअल आधार नंबर जनरेट करेगे तो पुराना अपने आप वेकार या डिलीट हो जायेगा. इस तरह से आप अपना Virtaul Aadhaar No. ले सकते है.
[आप Virtual ID genrate करने के लिए ये video देख सकते है.]

Virtual Aadhaar Link

तो आप अभी अपने आधार Card का वर्चुअल ID Generate करें. इस Link पर click कर के जा सकते है.
Services
Link
Virtual Aadhaar कितना Safe है  
User जितनी चाहे उतनी Virtual ID Generate कर सकता है लेकिन नयी Virtual ID के Generate करते ही पुरानी ID Invalid हो जाएगी
UIDAI के मुताबिक यह एक सीमित KYC होगी, इससे सम्बंधित एजेंसीज को भी आधार Detail पूरी Axis नहीं होगी. लिमिटेड KYC की सुविधा केवल एजेंसीज क लिए होगी ना कि Card Holder के लिए. Limited KYC के बाद कोई भी आके आधार की detail को Store नहीं कर सकेगा. इससे लोगो के आधार का Misuse कम या नहीं हो पायेगा. Aadhaar Virtual ID generate

Aadhaar Virtual ID Generate की आवश्यकता क्यों होती है?
कई लोगो के ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें आधार की जानकारी लीक होने के दावे किए गए हैं। इसकी जानकारी के लीक होने पर लोग परेशान हैं। जब उपयोगकर्ता आधार के बजाय अपना वर्चुअल आईडी प्रदान करते हैं, तो एजेंसी आवेदक का आधार नंबर प्राप्त नहीं कर सकते हैं और वेरिफिकेशन हमेशा की तरह किया जाता है। इस प्रकार, आधार नंबर और अन्य जानकारी को किसी भी तरह से एजेंसी प्राप्त नहीं कर सकते हैं और आधार नंबर तथा अन्य जानकारी हैक किए जाने से सुरक्षित रहती हैं।

जिन व्यक्तियों के पास आधार कार्ड है व आधार वर्चुअल आईडी (Aadhaar Virtual ID) बना सकते हैं और किसी भी सेवा को प्रमाणित करने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं। एक बार वेरिफिकेशन पूरा हो जाने के बाद, आवेदक अपनी वर्चुअल आईडी दोबारा जारी कर सकता है, ताकि यदि एजेंसी के पास जानकारी हो तो वो किसी इस्तेमाल की न रहें।

              मुझे पूर्ण आशा है कि यहाँ Aadhar Virtual ID से सम्बंधित दी गयी जानकारी से आप संतुष्ट होगे और आपकी समझ में आ गया होगा की virtual ID क्या है और कैसे काम करेगी. आप से उम्मीद है की आप इस जानकारी को whatsapp, twitter और Facebook पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ Share करेगें, जिससे हमारे सभी के बीच जागरूकता पैदा होगी और अधिक से अधिक लोगो को फायदा होगा.  Aadhaar Virtual ID generate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *