पैनकार्ड में ऑनलाइन पता कैसे बदलें । Trick पैनकार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

पैनकार्ड में ऑनलाइन पता कैसे बदलें। पैनकार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें 

pancard-kaise-banaye-hindi

 

पैनकार्ड आज के समय में एक जरुरी दस्तावेज है। आप इसका इस्तेमाल अपनी पहचान यानी कि आईडी के रूप में भी कर सकते है। बैंक में खाता खुलबाने के लिए इसकी अक्सर जरूरत पड़ती है या फिर बैक से कोई बड़ा लेनदेन करना हो तब भी इसकी आवश्यकता पड़ती है। अगर आप टैक्स जमा करते है तब आपका टैक्स बिना Pancard के जमा नहीं होगा।

अगर आप कोई वाहन या सोने की खरीदारी का सोच रहे है , तो आपसे आपका पैनकार्ड नं0 मांगा जायेगा। अगर आपके पास पैनकार्ड नहीं  है तो आपको खरीद करने में मुश्किल सकती है।

आपके पास पैनकार्ड नहीं है तो आप पैनकार्ड मामूली फीस जमा करके बनवा सकते है। इसके लिए आपको कही और जानें की जरुरत नहीं है आप खुद Online Apply अप्लाई कर सकते है। 

अब आपको बता देते है कि आप अपने पैनकार्ड में कैसे अपना पता बदलावा सकते है।

एप्लीकेशन Summit करने के लिए आपको पैन सर्विस की वेबसाइट पर कई प्रकार के Document अपलोड करने पड़ेंगे। आपको अपना पहचान पत्र, जन्म प्रमाणपत्र, एड्रेस प्रमाण पत्र और अपना नवीनतम फ़ोटो उपलोड करना पड़ेगा। Document उपलोड करने के लिए आपको अपने सभी Document  की स्कैन कॉपी रखनी पकड़ेगी। पैनकार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना आसान काम है 

ये भी पढ़ें : जानिए आयुष्मान भारत योजना के बारे में, 5 लाख तक का इलाज मुफ्त  

पैनकार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए जरुरी पेपर

1 पहचान पत्र

Pancard बनबाने के लिए आप पहचान पत्र के रुप मे नीचे दिए गए Document में से किसी एक को दे सकते है 

● आधार कार्ड

● वोटर आईडी कार्ड

● ड्राइविंग लाइसेंस

● पासपोर्ट

● फ़ोटो वाला राशन कार्ड

● केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा जारी किया पहचान पत्र

 ये भी पढ़ें :  प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया एवं आर्थिक मदद

2. पते के लिए प्रमाण पत्र

ऑनलाइन फॉर्म के साथ आपको एक पता प्रमाण पत्र (एड्रेस प्रोफ) भी देना होगा।  प्रमाण पत्र के लिए आप इस प्रकार के कागजात लगा सकते है।

● आधार कार्ड

● वोटर आईडी कार्ड

● ड्राइविंग लाइसेंस

● पासपोर्ट

● विजली का बिल

● फ़ोटो वाला राशन कार्ड

● प्रोपर्टी की रजिस्ट्री

● सरकार द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र

● केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा जारी किया पहचान पत्र

 

नोट जिस डोकोमेंट को अपने पहचान प्रमाण के रुप मे भेजा है उसको पते के रुप मे नहीं भेजना है।

 

3. जन्म तिथि प्रमाण पत्र

इन सभी डोकोमेंट मे से किसी एक को आप जन्म प्रमाण पत्र के रुप मे इस्तेमाल कर सकते है।

● जन्म प्रमाण पत्र

● 10वी की मार्कशीट

● पासपोर्ट

● ड्राइविंग लाइसेंस

● रेजिस्टर द्वारा जारी किया गया शादी प्रमाण पत्र

● जन्म शपथ प्रमाण पत्र (मजिस्ट्रेट को दिया गया हो)

● सर्विस बुक की कॉपी ( सरकारी/अर्द्ध सरकारी सेवा में है)

 ये भी पढ़ें : ANDROIDMOBILE PHONE की Speed कैसे बढायें। फ़ोन हैंग होता है यागर्म ! जानें Tips

4. फ़ोटो

आपको पैनकार्ड के लिए अपनी नवीनतम पासपोर्ट साइज की फ़ोटो की आवश्यकता होगी।

ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे

जब आप सभी डोकोमेंट को सॉफ्ट कॉपी के रुप मे स्टोर कर ले फिर आपको अप्लाई करना चाहिए। अब आपको बता देते है कि कैसे ऑनलाइन अप्लाई करना है।

1. NSDL की वेबसाइट को खोले

Website पर यहां से जाये –  Click Here

2. नीचे की तरफ जाए और अप्लाई नई पैनकार्ड पर क्लिक करे

3. अब आप को नई इंडो खुल जाएगी और अब अपना फॉर्म भरना शुरू करे।

4. जिन डोकोमेंट को आपको उपलोड करना है उनको आप एक एक करके उपलोड करे।

 

पैनकार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई
पैनकार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई

 

तो इस तरह से आप अपना खुद ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है और पैनकार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है। तो अब आप जान गये होगे कि कैसे पैनकार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जाता है a

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *