शादी अनुदान योजना, 51000 रूपये का लाभ कैसे ले – आवेदन पत्र और पात्रता शर्ते जानें Shadi Anudaan Yoajan Apply
शादी में अनुदान योजना के तहत प्रदेश के गरीब परिवारों की बेटियों के लिए आर्थिक मदद दी जा रही है। सरकार की तरफ से गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए 51000 रूपये की मदद दी जाएगी। ये योजना उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से चलाई जा रही है। दोस्तों हम यहाँ पर आपको बतायेगे की आप कैसे इस योजना का लाभ ले सकते है, कैसे आपको आवेदन करना होगा, कौन कौन लोग इसके पात्र होंगे और आवेदन की फीस आपको कितनी जमा करनी पड़ेगी। अगर आप सभी जानकारी ठीक ठीक चाहते है तो आप पूरी पोस्ट की ध्यान से पढ़े और जानकारी को लोगो के साथ शेयर भी करे।
शादी अनुदान योजना क्या है
इस योजना के तहत बेटी को 51000 रूपये की राशि दी जा रही है। उत्तर प्रदेश में शादी अनुदान योजना को मुखयमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना का लाभ सभी वर्गों को दिया जा रहा है। इस योजना के लिए अगर आप राज्य सूची में अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग या पिछड़ी जाति अल्पसंख्यक वर्ग या सामान्य वर्ग या जाति में आते है, तो आप इस योजना का लाभ ले सकते है।
इस योजना के द्वारा सरकार मुख्य रूप से गरीबों की मदद करना चाहती है। सरकार गरीब बेटियों की शादी के लिए परिवार को आर्थिक मदद कर रही है। इस योजना का प्रदेश की हजारों बेटियां लाभ ले चुकी है। इस समय सरकार इस योजना के अंतर्गत बेटी के विवाह के समय 51000 रुपये की धनराशि का चेक प्रदान करती है जिससे गरीब परिवार की शादी में मदद हो सके।
शादी योजना के लिय चयन की शर्तें
उम्र – योजना के लिए शादी के समय लड़की की आयु 18 वर्ष व लड़के की आयु 21 वर्ष से कम न हो।
निवास – लड़का व लड़की उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासी हो।
जाति – उत्तर प्रदेश के अंतर्गत अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ी जाति, अल्पसंख्यक वर्ग या सामान्य जाति की बेटी होनी चाहिए।
आय –
A) ग्रामीण क्षेत्र – ग्रामीण क्षेत्र की बेटी के लिए परिवार की वार्षिक आय 46000 रुपये होनी चाहिए।
B) शहरी क्षेत्र– शहरी क्षेत्र की बेटी के लिए परिवार की वार्षिक आय 56000 रुपये होनी चाहिए।
आवेदन के लिए दस्तावेज (बेटी के लिए)
● आधार कार्ड
● जाति प्रमाण पत्र
● जन्म प्रमाण पत्र
● शादी का प्रमाण पत्र
● रंगीन फ़ोटो
आवेदक से संबंधित (बेटी का पिता)
● आवेदन करने वाले का आधार कार्ड
● आय प्रमाण पत्र
● बैंक खाता
● रंगीन पासपोर्ट फ़ोटो
● मोबाइल नं
● शादी का कार्ड
लड़के (वर) से संबंधित
● आधार कार्ड
● जन्म प्रमाण पत्र
● रंगीन फ़ोटो
कैसे करे ऑनलाइन आवेदन
अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो ऐसे करे आवेदन
► सबसे पहले योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाये।
► अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा । नीचे दिया गया {Image}
► होम पेज पर आप नया पंजीकरण पर जाए यहां पर आपको अपनी जाति के अनुसार चयन करना होगा
► इसके बाद आपके सामने पंजीकरण फॉर्म आवेदन पत्र खुल जायेगा
अब इसमें मांगी गई सभी जानकारी को ठीक ठीक भरे। जो दस्तावेज उपलोड करने को कहे उसको उपलोड करे।
► सभी जानकारी भरने के बाद समिट पर क्लिक करें।
► अब अपनी रसीद निकालकर अपने पास रख ले।
► इस प्रकार अब आपका आवेदन भर गया है।
आवेदन को संशोधित कैसे करे
अगर आपके आवेदन में कोई त्रुटि या गलती हो गयी है और आप आवेदन पत्र में सुधार करना चाहते है तो आप अपने आवेदन में सुधार कर सकते है। कैसे करे सुधार
► इसके लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये Click Here
► होमपेज पर आपको आवेदन संसोधन या फाइनल समिट पर क्लिक करे।
► अब यूजर लॉगिन में अपनी जानकारी भरें। इसमें आपको अपना अप्लीकेशन नं, बैंक अकाउंट नं व पासवर्ड को भरने के बाद कैप्चा भरें और लॉगिन करे।
► लॉगिन करें के बाद आपका आवेदन पत्र खुल जायेगा।
► अब इसमें अपनी जिस जानकारी को बदलना चाहते है बदल ले और फॉर्म को फिर से समिट कर दे।
अनुदान और आवेदन की स्थिति जाने
इसके लिए फिर ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये
► होमपेज पर आप आवेदन [पत्र की स्थिति पर क्लिक करे।
► अब आपका ायवेदन पत्र लॉगिन हो जायेगा
► लॉगिन होते ही आपके आवेदन पत्र की स्थिति खुल जाएगी।
फ़ोन नं से जानकारी प्राप्त करे
इस योजना से सम्बंधित आप कोई जानकारी के लिए आप नीचे दिए नं पर बात करके प्राप्त कर सकते है।
● पिछड़े वर्ग के लिए नं – 18001805131
● सामान्य, जनजति और अनुसूचित जाति के लिए नं – 18004190001
● अल्पसंख्यक के लिए नं – 05222286199