आज के समय ने स्मार्टफोन का बाजार भारत में तेजी से अपने पैर पसार रहा है. ऐसे में जायदातर लोग इस दुविधा में रहते है कि कौन सा फ़ोन बेहतर है या किस फ़ोन को खरीदना आपके फायदेमंद रहेगा. आज का युवा नए से नए ब्रांड का फोन अपने पास रखना चाहता है.
तो आज हम आपके लिए यहाँ पर दो लेटेस्ट स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले है की आपके लिए कौन सा फ़ोन बेहतर रहने वाला है. यहाँ पर हम आपके लिए के और को एक साथ compare करने वाले है.
यहाँ पर हम इन फोन का पांच तरह से एनालिसिस करने जा रहा है जिसमे डिस्प्ले, कैमरा, रैम,स्टोरेज और इनके प्रोसेस्सर के बारे में बात लड़ने जा रहे है.
आईये तो जान लेते है इन सभी फीचर के बारे में…
ये भी पढ़े –
Display
यहाँ पर पहले बात करते है Vivo V11 Pro में आपको Display 6.41 इंच (16.28 सेमी) का FHD यानि फुल–एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) मिलने वाला है. इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है.
जबकि Xiaomi के Poco f2 का Display Size 6.3 इंच (16 सेमी) का FHD यानि फुल–एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) के साथ नॉच मिलने वाला है. इसका आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है.
Camera
अगर यहाँ पर कैमरा की बात की जाये तो Vivo V11 Pro में आपको ड्यूल रियर कैमरा और सिंगल फ्रंट फेसिंग सेटअप के साथ दिया गया है फोन में ड्यूल कैमरा 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का है तथा सेल्फी के लिए फ्रंट में 25 मेगापिक्सल हाई रेजॉलूशन कैमरा दिया गया है जो आपको एक अच्छी सेल्फी लेने में मदद करेगा.
जबकि Xiaomi के Poco f2 में भी कैमरा की बात की जाये आपको ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है लेकिन इस फोन में ड्यूल कैमरा 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का है तथा सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल हाई रेजॉलूशन कैमरा दिया गया है
Storage
Vivo V11 Pro में स्टोरेज के लिए 64 GB स्पेस दिया गया है इसके साथ आप 6 GB RAM दी गयी है जो फ़ोन को बेहतर परफॉरमेंस देता है
जबकि Xiaomi के Poco f2 में भी 64 GB स्पेस दिया गया है इसके साथ आप 6 GB RAM दी गयी हैये फोन भी आपको बेहतर परफॉरमेंस देगा.
Battery
Vivo V11 Pro में बैटरी 3400 mAh की नॉन-रिमूएवल बैटरी दी गई है. वीवो वी11 प्रो में ड्यूल इंजन फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है जिससे महज आधे घंटे में आप 60-70% बैटरी चार्ज कर सकते हैं. हालांकि, इस फोन में आपको यूएसबी टाइप-सी की जगह माइक्रो-यूएसबी पोर्ट मिलेगा.
जबकि Xiaomi के Poco f2 में 4000 mAh की बैटरी दी गयी है जिसमे आपको को चार्ज करने के लिए इसमें क्विक चार्जिंग की भी सुविधा मौजूद है.
ये भी पढ़े –
Price
भारत में वीवो वी11 प्रो के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 25,990 रुपये है
Chart Compare of Vivo V11 Pro Vs Xiaomi Poco F2
Specification/Mobile
|
||
Display
|
6.41 Inch (16.28 cm)
|
6.3 Inch (16 cm)
|
Camera
|
12 MP + 5 MP | 25 MP (Front)
|
16 MP + 8 MP | 16 MP (Front)
|
Storage
|
64 GB
|
64 GB
|
Battery
|
3400 mAh
|
4100 mAh
|
RAM
|
6 GB
|
6 GB
|
Performance
|
2.0 GHz Qualcomm Snapdragon 660 AIE Processor
|
2.8 GHz Qualcomm Snapdragon 845 Processor
|
Price
|
Rs. 25990/-
|
Rs. 23999/-
|