शराब की दुकानों का नए सिरे से होगा नवीनीकरण, चुनाव को ध्यान में रख कर सरकार कर रही है तैयारी
उत्तर प्रदेश सरकार शराब की दुकानों का जल्द ही नवीनीकरण करने जा रही है। शराब की दुकानों को तीन श्रेणी में बांटा गया है जिसमे देशी, विदेशी मदिरा और वीयर की दुकानों का नवीनीकरण किया होगा।
नवीनीकरण के लिए आपको पिछली बार की तरह 18 हजार प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ेगी। इसके साथ में नवीनीकरण शुल्क भी देना होगा।
ये नवीनीकरण 2019-20 के किया जा रहा है। सरकार चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस बार जनबरी माह में ही नवीनीकरण करना चाहती है जिससे सरकार चुनाव से पहले पूरी कारवाही कर सके।
ये भी पढ़े –
ये नवीनीकरण आबकारी विभाग द्वारा कराया जायेगा। प्रत्येक जिले में आबकारी विभाग के अधिकारी है जिनकी देख रेख में नवीनीकरण की कारवाही की जाएगी। सरकार ने नवीनीकरण के लिए कुछ जरुरी शर्ते राखी है। जो की इस प्रकार है –
1. देशी मदिरा की दुकानों पर अनुजयापी 31.01.2019 तक व्यवस्थित बार्षिक एम.जी.क्यू के आधार पर माह जनबरी 2019 तक समानुपातिक एम.जी.क्यू से 6 प्रतिशत अधिक निकासी कर ली हो और वर्ष 2018-19 हेतु व्यवस्थित वार्षिक एम.जी.क्यू से 6 प्रतिशत या उससे अधिक की निकासी 15 मार्च 2019 के पूर्व सुनश्चित कर ले चुनाव के लिए अपनी वोटर आईडी कैसे चेक करे। मतदाता सूचि में Voter id देखें।
2. विदेशी मदिरा की दुकानों पर अनुजयापी 31.01.2019 तक उसकी दुकान पर उपयोग में सन्नहित प्रतिफल शुल्क गत वित्तीय में समान अवधि में हुए आंकलित समान समानुपातिक उपयोग में सन्नहित राजस्व से 40 प्रतिशत अधिक होगा। इसी प्रकार 15 मार्च 2019 तक दुकान पर सम्पूर्ण वर्ष 2017-18 में हुए समानुपातिक उपयोग में सन्नहित 40 प्रतिफल शुल्क से अधिक प्रतिफल शुल्क के समतुल्य निकासी प्राप्त करते हुए दिनांक 31.03.2019 तक उपयोग सुनिश्चित करेगा।
3. वियर की दुकानों पर अनुजयापी 31.01.2019 तक उसी दूकान पर हुआ उपयोग गाठ वित्तीय वर्ष की समान अवधि में हुए आंकलित समानुपातिक उपयोग से 30 प्रतशित अधिक होगा। इसी प्रकार 15 मार्च 2019 तक दुकान पर सम्पूर्ण वर्ष 2017-18 में हुए समानुपातिक उपयोग से 30 प्रतिशत से अधिक निकासी प्राप्त करते हुए दिनांक 31.03.2019 तक उपयोग सुनिश्चित करेगा। चुनाव के लिए अपनी वोटर आईडी कैसे चेक करे। मतदाता सूचि में Voter id देखें।
नवीनीकरण हेतु समय सारणी इस प्रकार दी गयी है –
शराब क दूकान कैसे खोले । How to open wine shop in India. https://www.smartalks.in/2019/04/how-to-open-wine-shop-in-india.html