E tender Registration | e tender पर कैसे रजिस्टर करे

E tender Registration | e tender पर कैसे रजिस्टर करे 

tender, e tender


कैसे करे

टेंडर की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के लिए आपको टेंडर की वेबसाइट पर जाना होता है. ये वेबसाइट विभिन्न स्टेट या विभागों के लिए अलग अलग है. कुछ जगह पर रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ शुल्क भी लिया जाता है. ये शुल्क आपसे ऑनलाइन या चालन के माध्यम से लिया जा सकता है. वेबसाइट पर जानें से पहले कुछ जरुरी जानकारी जान ले.
अगर आप सच में इंटरेस्टेड है तभी रजिस्ट्रेशन करे अन्थया आपको क़ानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता हैRailway मेंटेंडर कैसे ले। Railway में रजिस्ट्रेशन कैसे कराये। 
  रजिस्ट्रेशन के लिए एक मेल आईडी का होना आवश्यक है.
  आपके पास अपनी कंपनी की पूरी जानकारी होना जरुरी हैं.
  कंपनी की प्रोफाइल और उसमे विभिन्न स्टाफ का होना जरुरी है.
  आपके पास एड्रेस का प्रमाण पत्र होना चाहिए.
  आपके पास कंपनी का डिपार्टमेंट रजिस्ट्रेशन नंबर होना चाहिए.
  आपके पास GST या TIN नंबर होना चाहिए.
  लेबर कोर्ट का रजिस्ट्रेशन नंबर होना जरुरी है.
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

आपको जिस डिपार्टमेंट के रजिस्ट्रेशन करना है उसकी वेबसाइट को ओपन कीजिये. इसके बाद आप वेबसाइट पर Registration /Enrollment/New User पर click कीजिये.

“{ * जहाँ पे इस तरह का स्टार बना है वह डेटल आपको जरुर भरनी है वर्ना आपका रजिस्ट्रेशन नहीं होगा }


Online Enrollment के बाद Tab नीचे दी गयी इमेज जैसा खुलेगा जिसमे आपको स्टेप बयी स्टेप भरना होगा.
e tender
इ टेंडर 

Step 1 –  इसमें आपको आपनी मेल आईडी भरनी है जिससे आप एनरोलमेंट करना चाहते है. ईमेल आईडी ठीक ठीक भरे क्युकी बाद में इसे आप्बदल नहीं सकते है. आपको पूरी ईमेल आईडी देनी है. जैसे xyz@gmail.com


ये भी पढ़े –
1. जाने कहाँ कहाँ Use हुआ है Aadhar Card |
2. Internet क्या है? Internet कैसे चलता है, जानते है क्या ?


Step 2 –  इसमें आपको आपना पासवर्ड चुनना है. पासवर्ड चुनते समय याद रखे कि आपका पासवर्ड 8 अक्षर से 22 अक्षर के बीच होना चाहिए. पासवर्ड में अंग्रेज़ी वर्णमाला के कैपटिल लैटर  (कम से कम 1 अक्षर), स्माल लैटर (कम से कम 1 अक्षर), एक अंक (0 से 9 तक कोई भी), और एक स्पेशल अक्षर (जैसे @,$,#,_,-,*,^ में से कोई एक) होना चाहिए. इस तरह से आप अपना पासवर्ड भरेगे.


Step 3 – इसमें आपने जो पासवर्ड Step 2 में भरा है उसकी को दुबरा भर देना है


Step 4 –  इसमें आपको आपनी कंपनी का पूरा नाम ठीक ठीक भरना है. ध्यान रहे की कंपनी का नाम ठीक से नहीं भरा गया टो आपका पेमेंट नहीं होगा अकाउंट में.


Step 5 –   इसमें आपने जिस डिपार्टमेंट में रजिस्ट्रेशन कराया है भा से मिले हुए नंबर को भरना है.


Step 6 –  इसमें आपकी कॉम्पे का रजिस्टर्ड पता भरना है जिससे आपको कांटेक्ट किया जा सके.

sikho tech
E tender 2

ये भी पढ़े –
1. कंप्यूटर का पुराना password बिना डाले Reset करें नया पासवर्ड Change Password
2. इस App पर आपको  वो सब कुछ मिलेगा – सावधान ? वर्ना जाना होगा जेल |


Step 7 –  इसमें आपकी कंपनी के पार्टनर के नाम देने है अगर कोई पार्टनर नहीं है टो खाली छोर दे. इसके बाद आपको इंडियन पर सेलेक्ट करना है.


Step 8 –  इसमें आपको आपनी सिटी का नाम भरना है.

Step 9 –  इसमें आपको स्टेट या राज्य सेलेक्ट करना है.

Step 10 –  यहाँ पर आपको अपना पोस्टल कोड या पिन कोड देना होगा.

Step 11यहाँ पर आपको पाना पैन या टिन नंबर देना होगा. अब GST नंबर देना होगा.  

Step 12 –  इसमें आपको अपनी कंपनी की स्थापना का साल भरना है.

Step 13 –  इसमें आपको अपने कार्य के प्रकार को भरना है.

Step 14 –  इसमें आपको आपना लीगल स्टेटस भरना है.

Step 15 –  इसमें आपको अपनी कंपनी का प्रकार भरना है.

Step 16 – इसमें आपको अपनी कांटेक्ट डिटेल भरनी है आप जिस किसी की डिटेल भर रहे है उसकी कंपनी में पोस्ट क्या है वह सेलेक्ट करनी है.

Sikho tech
e tender 3

Step 17 –  जिस की आपने कंपनी में पोस्ट सेलेक्ट (Step 16 में) की है यहाँ पर आपको उसका नाम भरना है.

Step 18 –  उस व्यक्ति की जन्म तिथि भरनी है. जिसका आपने स्टेप 17 में नाम भरा है.

Step 19 –  उस व्यक्ति की ईमेल आईडी देनी है.

Step 20यहाँ पर आपको बता रहा है की जिस आईडी से आपने लॉग इन किया है उसका यूज़ कर सकते है.

Step 21 –  यहाँ पर आपको उसकी (स्टेप 16 में जिसका नाम है) कंपनी में पद भरना है.

Step 22 –  यहाँ पर आपको अपना फ़ोन नं भरना है.

Step 23 –  यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नं भरना है.

Step 24 –  यहाँ आपको MSME रजिस्ट्रेशन नो है तो उसे भरे बरना Not Applicable भरना है अगर आप Not Applicable सेलेक्ट करेगे तो नीचे के सारे option बंद हो जायेगे. अगर आप MSME रजिस्ट्रेशन करते है तब आपको Step 25 से 30 तक भरना होगा.


Step 25 –  अगर कंपनी में पार्टनर है तो partnership, लिमिटेड कंपनी है टो limited Laibility partnertship भरे. कुछ ना समझ से आये तोOthers फिल कर दे.


Step 26 –  इसमें आपको जिला उधोग केंद्र का नंबर देना है.

Step 27 –  इसमें आपको बिडर का टाइप सेलेक्ट करना है अगर अकेले की कंपनी है तो individual भरे.
Step 28 –  इसमें आपको आपनी जाति भरनी है.

Step 29 –  इसमें आपको भरना है की आप पुरुष है या महिला.

pwd tender
e tender 4
Step 30 –  अगर आप विकलांग है तो yes कर दे बरना no भर दे.

Step 31 –  यहाँ पर आपको कुछ सवाल दिखाए जायेगे जिनका जवाब आपको नीचे answer (Step 32) में भरना है.

Step 32 –  Step 31 में सेलेक्ट सवाल जा जवाब देना है.

  


1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *