चुनाव के लिए अपनी वोटर आईडी कैसे चेक करे। मतदाता सूचि में Voter id देखें।

Voter-id-kaise-check-kare-voter-id-kaise-download-kare-online-voter-id


किसी भी चुनाव में वोट डालने के लिए हमारे पास Voter id का होना जरुरी होता है। कई बार हमे अपनी Voter id समय पर नहीं मिलती है जिसके कारण हम Voter List में नाम होने पर भी हम वोट नहीं डाल  पाते है। अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो ऐसा नहीं है कि आप मतदान नहीं कर पाएंगे आप ऑनलाइन पता कर सकते है कि  आपका वोटर लिस्ट में नाम है या नहीं, और है तो आप ऑनलाइन ही मतदान सूचना पर्ची का प्रिंट निकल कर किसी आईडी प्रूफ के साथ वोट डाल सकते है। तो यहाँ जान सकते है कि कैसे आप अपना नाम वोटर लिस्ट में जोड़ सकते है। आज  हम आपको Voter id कैसे चेक करे, इस बारे में जानकारी देने वाले है। 

1.  सबसे पहले आप Electoralsearch.in  की वेबसाइट पर जाए।  यहाँ पर आपको दो टैब मिलेगी (नीचे जैसी इमेज दी गयी है), जिसमे एक टैब में आपको Voter id  सिर्फ अपने नाम से सर्च कर सकते है जबकि दूसरे टैब में आप अपने वोटर आईडी का EPIC No. डाल कर देख सकते है। अगर आपकी वोटर आईडी आपके नाम से नहीं मिलती है और आपके पास EPIC No.  भी नहीं है तो आप पहले अपने यहाँ की वोटर लिस्ट डाउनलोड कर ले उसमे आपका नाम और  EPIC No.  मिल जायेगा।

Age Declaration Form : Click Here

2. वोटर आईडी कैसे खोजें / Voter id kaise check kare

2.1  अगर आप अपने नाम से सर्च करना चाहते है तो सबसे पहले आपकी वोटर आईडी में जो भी नाम दर्ज है वैसा ही डालना है।
यहाँ पर आपको ये ये जानकारी देनी होगी
• नाम / Name – अपना पूरा नाम भरे जो वोटर कार्ड में दिया गया है। 
• पिता/पति का नाम father’s/ Husband’s Name – अपने पिता या पति का नाम भरे जो भी वोटर कार्ड में दिया गया है।
• लिंग /  Gender – महिला या पुरुष या अन्य जो भी है उसका चुनाव करे।
• उम्र या जन्म तिथि Age or DoB – इनमे से किसी एक को भरे। जो भी आपको पता है।
• राज्य / State – यहाँ पर अपना राज्य चुने।
• जिला / District – यहाँ पर आप अपने जिले का चयन करे जहाँ का वोट कार्ड  है
• विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र / Assemble Constituency – यहाँ पर आप अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का चयन करे जहाँ का वोट कार्ड  है
• कोड  / Code – बॉक्स में दिया गया कैप्चा कोड भरे।
Voter-id-kaise-check-kare-voter-id-kaise-download-kare
इसके बाद खोजें / Search पर क्लिक करे आपकी डेटल नीचे दी गयी इमेज की तरह खुल जाएगी।
इसके बाद View Detail पर क्लिक करे
आपकी सारी डेटल एक नए टैब में खुलकर आपके सामने आ जाएगी। इसमें नीचे दिए मतदाता सूचना प्रिंट करे के ऑप्शन पर क्लिक करे। आपकी डेटल पीडीऍफ़ फॉर्मेट में सेव हो जाएगी  


अगर नाम से नहीं सर्च हो पा रह है तब
2.2 अगर आपके पास Epic No.  होना चाहिए अगर नहीं है तो अपने यहाँ पर वोटर लिस्ट को डाउनलोड करे। उसमे आपका EPIC No.  आपके नाम के साथ दिया हुआ होगा।
• मतदाता पहचान-पत्र क्र. / EPIC No. – यहाँ पर EPIC No. डालें। 
• राज्य / State – यहाँ पर अपना राज्य चुने।
• कोड  / Code – बॉक्स में दिया गया कैप्चा कोड भरे।

Voter-id-kaise-check-kare-Matdata-Suchi-me-naam-check-kare

इसके बाद खोजें / Search पर क्लिक करे आपकी डेटल नीचे दी गयी इमेज की तरह खुल जाएगी।
इसके बाद View Detail पर क्लिक करे
आपकी सारी डेटल एक नए टैब में खुलकर आपके सामने आ जाएगी। इसमें नीचे दिए मतदाता सूचना प्रिंट करे के ऑप्शन पर क्लिक करे। आपकी डेटल पीडीऍफ़ फॉर्मेट में सेव हो जाएगी     


अगर इसके बाद भी आपकी डेटल नहीं मिलती है तो आप निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नं पर संपर्क कर सकते है। या फिर अपने गावं/ मोहल्ला के BLO से संपर्क करे। या फिर नीचे हमें कमेंट में लिखे।
ये भी पढ़े-


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *