क्या आपको पता है। कि आपके आधार कार्ड से कितने और कौन-कौन से सिम रजिस्टर है। हम आपको यहां पर आधार कार्ड से लिंक मोबइल नम्बर्स की लिस्ट निकालना बताएंगे। इसके साथ ही अगर आपके आधार कार्ड से कोई ऐसा नंबर जुड़ा हुआ है जिसका इस्तेमाल आप नही करते है तो उसको हटाने का भी तरीका हम बताने जा रहे है। एक आधार कार्ड से अधिकतम 9 सिम ले सकते है।
ECR और Non-ECR कैटेगरी के पासपोर्ट में क्या अंतर होता है ? जानिए ।
ऐसे चेक कर सकते है आपके Aadhar Card से लिंक नम्बर
अगर आप अपने आधार कार्ड से जुड़े नम्बर्स की लिस्ट देखना चाहते है तो इन आसान स्टेप को फॉलो कीजिए
=सबसे पहले की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें। https://tafcop.dgtelecom.gov.in/
= फिर अपना मोबाइल नं डाले और अपने मोबइल पर ओ.टी.पी. भेजें।
= ओ.टी.पी. दर्ज करे और पोर्टल पर साइन इनक रने के लिए वेरीफाई करें।
= अब आपको अपना साइन इन प्रोसेस को पूरा करें।
फिर आपको पोर्टल अलग वेब ले जाया जायेगा जहां आप सभी अलग अलग मोबइल नंबर देख सकते है जो आपके आधार कार्ड से जुड़े हुए है।
अगर गलत नंबर जुड़ा है तो ऐसे करे रिपोर्ट
अगर आपके आधार नम्बर से कोई गलत मोबाइल जुड़ा हुआ है तो आप उसकी रिपोर्ट कर सकते है। रिपोर्ट करने के लिए आप को क्या करना होगा यहां आपको बता देते है।
= इसके लिए आपको पोर्टल पर शो हो रहे नंबर पर चेक मार्क करके This is not my number को सेलेक्ट करना होगा इसके बाद आप नीचे शो रहे Report पर क्लिक करके रिपोर्ट कर सकते है।
= जांच पूरी होने के बाद आपके आधार कार्ड से नंबर हटा दिया जायेगा।
ये भी पढ़ें: