Xiaomi Poco F1 Phone
Mi ने अब तक का अपना सबसे एडवांस्ड फ़ोन Poco f1 भारत में 22 अगस्त को लांच कर दिया है. कंपनी अभी तक बीस से तीस हजार के वैरियंट में थोड़ा पिछड़ रही थी 10 हजार से 15 हजार के वरियंत में कंपनी ने पहले ही धमाल मचा रखा है और ऑनलाइन मार्किट का 50% पर कब्ज़ा जमा रखा है. अब 20 हजार वैरियंट में नए तरीके से बाजार में Poco F1 ले कर आई है इस फ़ोन से कंपनी की 20 से 30 हजार के वैरियंट में बिकने वाले फ़ोन के मार्किट पर नजर है, ये तो आने वाले समय में पता चल पायेगा की कंपनी इस वैरियंट के मार्किट पर कितना कब्ज़ा जमा पाती है. कंपनी इसके लिए नयी सीरिज के साथ आई है. हम यहाँ Xiaomi के नए फ़ोन Poco F1 के बारे में बताने जा रहे है. Mi का इस सीरिज का यह पहला फ़ोन है.
Official Launch
Xiaomi ने इस फ़ोन का टीजर पिछले सप्ताह फ्लिपकार्ट पर लाइव कर दिया था. हालांकि पहले सिर्फ टीजर रिलीज किया था कंपनी ने फ़ोन का नाम नहीं बताया था. अब इस फ़ोन के बारे में फ्लिपकार्ट ने ना केवल कन्फर्म कर दिया है बल्कि Xiaomi की official वेबसाइट पर भी लिस्ट हो चुका है और इसके फीचर से पर्दा उठा दिया है. भारत में Xiaomi Poco f1 की शुरूआती कीमत रु 20999 रखी है. इस फ़ोन के बारे में कहा जा रहा है कि Mi का यह अब तक का सबसे धमाकेदार फ़ोन है. डिस्प्ले बिल्कुल आईफ़ोन X की तरह नाँच डिस्प्ले दी गयी है. इस फ़ोन के लिए कंपनी ने अपनी टेग लाइन Master of Speed दी है इससे पता चलता है कि इस फ़ोन की परफॉर्मेंस बहुत बढ़िया होने वाली है. अब बात इसके दमदार स्पेसिफिकेशन की कर लेते है.
Xiaomi के इस फ़ोन में बहुत एडवांस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर मिलेगा. जो लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी के साथ है. जिससे कंपनी का दावा है कि इससे फ़ोन की 300% परफॉरमेंस बढ़ जाएगी. फ़ोन में डिस्प्ले 6.18 इंच दी गयी है जिससे आपको स्क्रीन के साइज़ को लेकर शिकायत नहीं होने वाली है. इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है.
ये भी पढ़े –
Xiaomi Poco f1 में डुअल camera सेटअप भी दिया गया है. फ्रंट camera 20MP सुपर पिक्सेल का दिया गया है इसके साथ में auto focus भी दिया गया है. रियर camera 12MP + 5MP का डुअल camera है. इसकी डिस्प्ले बिल्कुल आईफ़ोन X की तरह नाँच डिस्प्ले दी गयी है.
कंपनी ने Poco f1 के तीन वैरियंट निकले है. जिसमे 6 GB RAM, 64 GB इंटरनल मेमोरी, 6 GB RAM, 128 GB इंटरनल मेमोरी, 8 GB RAM, 256 GB इंटरनल मेमोरी के उतारे है. फ़ोन तीन कलर ग्रेफाइट ब्लैक, स्टील ब्लू, रोसो रेड में उपलव्ध कराये गये है. इसके लुक को काफी आकर्षक बनाया गया है. इसके आलावा इसमें 4000 mAH की बैटरी दी गयी है और 4G प्लस नेटवर्क है. इस फ़ोन की पहली सेल 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट (www.flipkart.com) या Mi की official वेबसाइट (www.mi.com) से खरीद सकते है.
Mi Poco F1 Price in India
Xiaomi Poco f1 : 6GB RAM, 64 GB Memory
इस वैरियंट 6GB RAM, 64 GB Memory के Xiaomi Poco f1 की कीमत 20,999 रूपये रखी गयी है. इसके आलावा HDFC बैंक के यूजर को 1000 का अलग से डिस्काउंट दिया जिएगा.
Xiaomi Poco f1 : 6GB RAM, 128 GB Memory
इस वैरियंट 6GB RAM, 128 GB Memory के Xiaomi Poco f1 की कीमत 23999 रूपये रखी गयी है. जिसके साथ जिओ का 8,000 का ऑफर है, इसके आलावा 6 TB डेटा का भी ऑफर है.
Poco f1 : 8GB RAM, 256 GB Memory
इस वैरियंट 8GB RAM, 256 GB Memory के Xiaomi Poco f1 की कीमत 29999 रूपये रखी गयी है. जिसके साथ जिओ का 8,000 का ऑफर है, इसके आलावा 6 TB डेटा का भी ऑफर है.
Specification & Price
|
|
Display
|
6.18 inches, 1080 x 2160 px
|
Camera
|
12 MP + 5 MP Dual Rear + 20 MP Front
|
Android
|
AdrenoTM 633
|
Network
|
Dual Sim VoLTE, 4G Plus, 3G, Wi-Fi,
|
Processor
|
Qualcomm@SnapdragonTM 845 AIE
|
Memory
|
6 GB RAM, 64 GB inbuilt, Rs. 20,999
|
6 GB RAM, 128 GB inbuilt, Rs. 23,999
|
|
8 GB RAM, 256 GB inbuilt, Rs. 29,999
|
|
Battery
|
4000 mAh Battery
|
Buy Platform
Xiaomi Poco f1
|
|
Flipkart
|
|
Mi
|
मुझे पूर्ण आशा है कि यहाँ Xiaomi Poco f1 से सम्बंधित दी गयी जानकारी से आप संतुष्ट होगे अगर आप इस फ़ोन को लेने का मन बना रहे है तो एक बेहतर option है. इस जानकारी को whatsaap, twitter और facebook पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ Share करें.
ये भी पढ़े –
1. विदेश जानें से पहले Download कर ले ये Apps, फिर ले पायेगें ट्रिप का पूरा मजा
2. घर बैठे ऑनलाइन Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए
3. ये keyboard Shortcuts जानते नहीं होगें ! काम बहुत आसन हो जायेगा